कलयुग में बिना सेवा व सत्संग कल्याण संभव नही, – स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज

Listen to this article

श्री अमरापुर चैत्र मेला आध्यात्मिक महाकुंभ श्री मंदिर में पूजा अर्चना, अभिषेक हुआ जयपुर :- पावन तीर्थ श्री अमरापुर स्थान में चल रहे चैत्र मेले के उपलक्ष में आज गुरुवार को पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरु महाराज की मूर्ति प्रतिमाओं का प्रातःकाल 6.00 बजे विधिवत पूजन किया गया। *हाजरा हजूर सद्गुरु स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज एवम पूज्य संत मंडल द्वारा सदगुरू स्वामी टेऊं राम जी महाराज, स्वामी सर्वानंद जी महाराज जी की पूजा अर्चना कर नवीनतम पोशाक धारण कराई गई । साथ ही अपने आशीर्वचन में *पूज्य गुरु महाराज जी” द्वारा इस कलयुग के अंतर्गत मोक्ष प्राप्ति का सहज सरल रास्ता सेवा और सत्संग बताया। *गुरु महाराज ने कहा कि जितना हो सके अपने मन को सत्संग भक्ति में लगाएं रखे और इन हाथों से जितना हो सके गुरु दरबार की सेवा करें तो हमारा यह लोक और परलोक दोनों ही सफल होंगे।* 102 वे चेत्र मेले के अंतर्गत जयपुर शहर के अलावा देश विदेश से आए हुए प्रेमी सत्संग और भोजन प्रसादी, सेवा का लाभ ले रहे हैं। *श्री अमरापुर नवयुवक मंडल, प्रेम प्रकाश सेवा मंडली, महिला मंडल द्वारा सभी सेवाओं को संभाल रहे है ! टेकवानी श्री अमरापुर स्थान जयपुर।

(Visited 211 times, 1 visits today)