सिंधी शहनाई, लोक नृत्य व पल्लव प्रार्थना के साथ हुआ चेटीचण्ड कार्यालय का उद्घाटन जयपुर (कासं.)। चेटी चण्ड सिन्धी मेला समिति, महानगर जयपुर के चेटीचण्ड-2023 कार्यालय का उद्घाटन रविवार, 15 जनवरी 2023 को डूंगरी हाउस, इन्दिरा बाजार स्थित झूलेलाल भवन में किया गया चेटीचण्ड सिन्धी मेला समिति के अध्यक्ष छबलदास नवलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री अमरापुर स्थान के सन्त मोनूराम महाराज, सन्त हरीशलाल व सन्त मण्डली द्वारा फीता काटकर कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया। इसके पश्चात् वैदिक मंत्रों से गणेश पूजन व कलश पूजन हुआ। संत मंडली द्वारा भगवान श्री झूलेलाल जन्मोत्सव की सफलता हेतु पल्लव पाकर प्रार्थना की गई चेटीचण्ड सिन्धी मेला समिति के अध्यक्ष छबलदास नवलानी, महासचिव पंकज रायचंदानी, पखवाड़ा सचिव राकेश कृपलानी ने सन्त मंडली का माला व पखर पहनाकर स्वागत-अभिनन्दन किया। इस अवसर पर सन्त श्री मोनूराम जी महाराज ने चेटी चण्ड मेले के सफल एवं भव्य आयोजन हेतु मेला समिति पदाधिकारियों को शुभाशीर्वाद दिया। पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत जयपुर महानगर के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश खेतानी ने बताया कि चेटीचंड एक ऐतिहासिक तारीख 23 मार्च को आ रहा है यह तारीख सिंधी समाज और हिंदुस्तान के इतिहास की एक महत्वपूर्ण तारीख है इस दिन वीर बलिदानी हेमू कालाणी जी का 100वां जन्म शताब्दी वर्ष मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम अमर बलिदानी हेमू कालाणी जी को समर्पित रहेगा। पखवाड़ा सचिव राकेश कृपलानी ने बताया इस अवसर पर सिन्धी शहनाई की धुन पर सिन्धी लोक नृत्य का प्रदर्शन भी हुआ। कार्यक्रम में चेटीचण्ड-2023 के शानदार आयोजन हेतु नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की घोषणा भी की गई। सन्त मण्डली द्वारा मनोनीत पदाधिकारियों को माला पहनाकर आशीर्वाद दिया गया। इस अवसर पर मेला समिति के अध्यक्ष छबलदास नवलानी, महासचिव पंकज रायचंदानी, सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष चंद्रप्रकाश खेतानी, पखवाड़ा सचिव राकेश कृपलानी, कोषाध्यक्ष प्रेमचंद कुंदनानी, कमल कुमार वंजानी, विनय वसंदानी, गोविन्द रामनानी, मोहन नानकानी, कन्हैयालाल लखवानी, लोकचंद हरीरामानी, अमर गुरबानी, दिलीप पारवानी, अर्जुन सचदेव, नानकराम थावानी, बाबूलाल रामचंदानी, नारायणदास रामचंदानी, मोहन रामरख्यानी, अर्जुन मेहरचन्दानी, तुलसी संगतानी, कुमार चंदनानी, राधाकिशन सावलानी, दिलीप भूरानी, जितेन्द्र लखवानी (पार्षद), विजय कलवानी, कमल आसवानी, किशन मंगवानी, अमित गुरनानी, लक्ष्मण पुरुस्वानी, इन्द्र ज्ञानानी, घनश्याम कोतवानी, राम दौलानी, राहुल दौलानी, लीलाराम ज्ञानानी, भागचन्द साहनी, पुरूषोत्तम गुलवानी, दीपक टहलवानी, कुंदन बसंतानी, इन्द्र आसवानी, संतोष धीरवानी, हरीश साहानी, भरत त्रिलोकानी, संजय कुमार, महेश किशनानी, डॉ. हेमन्त चांदवानी, जगदीश केसवानी, मातृ शक्ति से प्रिया ज्ञानानी, भूमि कृपलानी, ऊषा वाधवा, ज्योति रोचवानी, हेमा छतवानी, चन्द्रा रोहरा आदि गणमान्य उपस्थित रहे।
चेटीचंड कार्यालय का उद्घाटन अमरापुर संत मंडली के द्वारा
(Visited 155 times, 1 visits today)