दिनांक 14/1/2023 आयोलाल झूलेलाल” के उद्गोष के साथ लहराई धर्मध्वजाश्री प्रेम प्रकाश मंडलाध्यक्ष पूज्य गुरुवर सदगुरू स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज के कर कमलों द्वारा चेटी चण्ड मेला ध्वजारोहण, कैलेंडर एवं स्टीकर विमोचन जयपुर। एमआई रोड स्थित अमरापुरा दरबार के प्रांगण में शनिवार को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर श्री प्रेम प्रकाश मंडलाध्यक्ष पूज्य गुरुवर सदगुरू स्वामी भगत प्रकाश महाराज के कर कमलों द्वारा चेटी चण्ड मेला ध्वजारोहण, कैलेंडर एवं स्टीकर विमोचन किया गया उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष चैत्र माह के अंदर मेले का आयोजन करने के लिए चेटीचंड मेला समिति का गठन जयपुर सिंधी समाज के द्वारा किया जाता है यह समिति पूरे वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करती है और इसी तर्ज पर मेले से पहले पखवाड़े के कार्यक्रम पूरे जयपुर शहर में होते हैंl जयपुर शहर में विशाल शोभायात्रा निकाली जाती है। पोस्टर विमोचन के बाद चेटीचंड सिंधी मेला समिति के अध्यक्ष छबल दास नवलानी जी ने बताया कि इस बार चेटी चंण्ड मेला ऐतिहासिक रहेगा और हम पूरे जयपुर समाज को संगठित करके एक शानदार और यादगार मेला लगाएंगे पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत जयपुर महानगर के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश खेतानी ने बताया चेटीचंड एक ऐतिहासिक तारीख 23 मार्च को आ रहा है यह*तारीख सिंधी समाज और हिंदुस्तान के इतिहास की एक महत्वपूर्ण तारीख है इस दिन वीर बलिदानी हेमू कालाणी जी का 100 वा जन्म शताब्दी वर्ष मनाया जाएगा यह कार्यक्रम अमर बलिदानी हेमू कालाणी जी को समर्पित है पखवाड़ा सचिव राकेश कृपलानी ने बताया इस बार मेले के अंदर झांकियां निकलेगी उनमें हेमू कालाणी जी के जीवन और उनके द्वारा देश के लिए दिए गए बलिदान को जन जन तक पहुंचाने के लिए विशेष तैयारियां चल रही है मेला समिति के कार्यालय का विधिवत उद्घाटन श्री अमरपुरा स्थान जयपुर के पूजनीय संत मोनूराम महाराज के कर कमलों द्वारा दिनाक 15/1/2023 रविवार को प्रात 11 बजे डूंगरी हाउस इंद्रा बाजार जयपुर पर किया जाएगा lइस अवसर पर मेला समिति के अध्यक्ष छबलदास नवलानी महासचिव ,पंकज रायचंदानी, सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष चंद्रप्रकाश खेतानी,राकेश कृपलानी,प्रेमचंद कुंदनानी, कमल कुमार वंजानी, विनय वसंदानी, कन्हैयालाल लखवानी,धर्म दास मोटवानी,गोवर्धन दास आसवानी,लोकचंद हरीरामानी, नानकराम थावानी, किशन मंगवानी, अमित गुरनानी, नंदलाल लालवानी, किशन लाल छत्तानी लक्ष्मण पुरुस्वानी, राजकुमार हरचंदानी, धरमदास मोटवानी, संतोष धिरवानी, दिलीप इसरानी, हरीश साहानी, भरत त्रिलोकानी मातृ शक्ति से प्रिया ज्ञानानी, ज्योति छतवानी आदि गणमान्य उपस्थित रहे
जयकारों के साथ हुआ ध्वजारोहण चेटीचंड सिंधी मेला समिति महानगर जयपुर
(Visited 46 times, 1 visits today)