राधे राधे ,ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देव जी में मकर संक्रांति का पर्व दिनांक 15.1.2023 को मनाया जाएगा। जिसमें प्रातः काल मंगला झांकी पश्चात ठाकुर श्री जी का पंचामृत अभिषेक होगा और ठाकुर श्री जी को नवीन गुलाबी रंग की जामा पोशाक धारण करवाई जाएगी ।इसके साथ ठाकुर श्री जी को तिल के लड्डू और फिनी का भोग लगाया जाएगा । ठाकुर श्री जी के पतंगों की झांकी के दर्शन भक्त 14 एवं 15 जनवरी को कर सकेंगे ।ठाकुर श्री जी के हाथ में सोने की पतंग है एवं राधा रानी के हाथ में चांदी की चरखी है और सखियों के हाथ में चरखी सेवा है
(Visited 30 times, 1 visits today)