डकैती के तीन आरोपी बापर्दा गिरफ्तार

Listen to this article

शराब ठेके पर सेल्समैन की आंखों में मिर्ची झोंक शराब व नकदी लूट कर आग लगा दी थी नागौर 15 जनवरी। खींवसर थाना क्षेत्र के टांकला गांव स्थित शराब ठेके पर रात के समय सो रहे सेल्समैन की आंखों में मिर्ची डाल कर मारपीट करने, शराब की पेटियां व नगदी लूटकर दुकान में आग लगाने के मामले में थाना पुलिस द्वारा घटना में शामिल तीन आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। जिनके नाम अभी सार्वजनिक नहीं किए गए।
एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि 21 दिसंबर की रात थाना खींवसर क्षेत्र के टांकला गांव स्थित शराब ठेके पर घटित इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा व सीओ विनोद कुमार सीपा के सुपरविजन व थानाधिकारी अशोक बिस्सू के नेतृत्व में टीम गठित की गई।गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन, तकनीकी अनुसंधान व मुखबिर सूचना द्वारा कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए घटना का खुलासा कर तीन आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। जिनसे लूटे गए माल एवं पूर्व की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

(Visited 9 times, 1 visits today)