बिग बॉस फेम गोरी नागौरी ने थामा ‘आप’ का दामन कांग्रेस प्रवक्ता रहे वेद प्रकाश शर्मा और मनोज लवाना ने ली ‘आप’ की सदस्यता प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने पार्टी में करवाया शामिल ये तो शुरुआत है, अभी अन्य दलों के बहुत से बड़े नाम हमारे संपर्क में हैं – प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा बदलाव की राजनीति का हिस्सा बनने के लिए आम आदमी पार्टी को चुना – गोरी नागौरी जयपुर, 15 अक्टूबर, 2023 आम आदमी पार्टी का कुनबा राजस्थान में भी लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश कार्यालय जयपुर में बिग बॉस फेम गोरी नागोरी, कांग्रेस के प्रवक्ता रहे वेद प्रकाश शर्मा समेत मनोज लवाना ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली। प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने सभी लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई और उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक मात्र ऐसी पार्टी है जो सर्वसमाज को लेकर चलती है इसलिए हर तबके के लोग आप से जुड़ रहे हैं ताकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बदलाव की राजनीति की मुहिम में हिस्सेदार बन सकें। विनय मिश्रा ने कहा कि ये तो अभी शुरुआत है अभी बहुत से बड़े नाम आम आदमी पार्टी के संपर्क में हैं जल्द ही वो भी सामने आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली और पंजाब में जो बदलाव देखने को मिला है उसमे अब नए अध्याय के रूप में राजस्थान का नाम भी जुड़ने वाला है। वहीं गोरी नागौरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली और पंजाब में जनता को जो सुविधाएं और योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है उससे प्रभावित और अरविंद केजरीवाल जी की ईमानदार राजनीति से प्रेरित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया है।देश की जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मेरी भी ये जिम्मेदारी है कि राजस्थान की जनता की उन समस्याओं का समाधान हो जिनसे जनता जूझ रही है और समस्याओं का समाधान सिर्फ आम आदमी पार्टी ही कर सकती है क्योंकि आम आदमी पार्टी ज़मीन से जुड़ी हुई पार्टी है और लोगों की तकलीफ समझती है। इसलिए आने वाले समय में राजस्थान में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष कीर्ति पाठक, मुख्य प्रवक्ता योगेंद्र गुप्ता, प्रशांत जायसवाल, देवेंद्र यादव,सौरभ चौधरी समेत तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गोरी नागोरी ने थाना आम आदमी पार्टी का दामन।
(Visited 38 times, 1 visits today)