भगवान श्री झूलेलाल जी की महा आरती की गई असू चंड महापर्व जयपुर :- सिंधु नगर, नहरी का नाका में स्थित भगवान श्री झूलेलाल मंदिर में असूचंड (एकता दिवस महापर्व) के पावन अवसर पर पूजनीय श्री अमरापुर संत मंडली संतो द्वारा महाआरती की गई, जिसमे हजारों भक्तों ने भाग लिया ! भगवान की पूजा अर्चना भी की गई! सभी भक्तो को भोजन महाप्रसादी खिलाई गई !सोमवार 16 अक्टूबर को अनेक स्थानों पर असुचंड महापर्व (एकता दिवस महापर्व) भक्ति भाव के साथ मनाया जायेगा।
(Visited 31 times, 1 visits today)