भाजपा में बारीक कहल एक दूसरे पर पत्थर फेंक रहे हैं भाजपाई- खाचरियावास जयपुर 15 अक्टूबर,खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के कुनबे में भारी बिखराव हो गया है, भाजपा अपने द्वारा किए गए काम बताने की बजाय रोज कांग्रेस पर झूठे आरोप लगाकर असली मुद्दों से जनता का ध्यान हटाना चाहती है, पूरा देश जानता है देश में महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार भुखमरी के लिए केंद्र की भाजपा जिम्मेदार है।राजस्थान में भाजपा सांसदों की भाजपा नेता और कार्यकर्ता गाड़ियों के शीशे तोड़ रहे हैं, आपस में जबरदस्त भाजपा नेताओं में टकराव चल रहा है, भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर ताले जड़ दिए गए हैं और पुलिस सुरक्षा में भाजपा नेता मीटिंग कर रहे हैं ।खाचरियावास ने कहा कि भाजपा नेताओं की जुबान पर 41 भाजपा टिकट घोषित होने के बाद ताला लग गया है क्योंकि भाजपा की असली पोल खुल गई है, अपने निशान को चेहरा बताने वाली भाजपा निशान और पार्टी को छोड़कर पत्थरबाजी में व्यस्त है। खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान मे जनता का आशीर्वाद और समर्थन कांग्रेस के साथ है हम हमारे जन कल्याणकारी कामों और विकास के दम पर दोबारा सत्ता में आएंगे। भाजपा नेताओं का झूठ फरेब और धोखा अब जनता के बीच में चलने वाला नहीं है भाजपा की पूरी तरह से पोल खुल गई है लोगों के बीच में जनसंपर्क करने निकले मंत्री खाचरियावास ने कहा कि लोगों में कांग्रेस पार्टी को सरकार में लाने के प्रति भारी उत्साह व्याप्त है।
भाजपा के कुनबे में भारी बिखराव, प्रताप सिंह खाचरियावास
(Visited 25 times, 1 visits today)