जयपुर जार।जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान की जयपुर जिला इकाई द्वारा आज जार मुख्यालय फ्लैट नं 13 गवर्नमेंट होस्टल पुलिस कमिश्नरेट परिसर जयपुर में पत्रकारों की मीटिंग का आयोजन किया गया । इस अवसर पर लगभग 50 से ज्यादा पत्रकारों ने अपने विचार और सुझाव का मंथन किया । इन सबमें सबसे बड़ा मुद्दा यह रहा कि क्या सभी सुविधाएं आदि केवल अधिस्वीकृत पत्रकारों को ही मिलनी चाहिए और क्या गैर अधिस्वीकृत पत्रकार सरकार की योजनाओं एवम उनके विचारों , उपलब्धियों और अन्य मापदंडों पर काम नहीं करतें है हकीकत तो यह है कि अधिस्वीकृत की संख्या 1681 है वहीं इससे तो बहुत ज्यादा संख्या में नॉन अधिकृत पत्रकार है जो सरकार की सभी गतिविधियों की जानकारी जनता को देकर महत्वपूर्ण कार्य करतें है फिर उन्हें सुविधाओं से वंचित क्यों किया गया । कमोबेश अधिकतर पत्रकारों ने इस पर अपनी अपनी राय रखी । जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार के महासचिव दीपक शर्मा की अध्यक्षता में आज पत्रकार हितों को लेकर गहन विचार मंथन हुआ इस मीटिंग में जयपुर जिला इकाई के संयोजक मुकेश मिश्रा ने भी अपने विचार व्यक्त किए संगठन मंत्री दीपक पवार जयपुर जिला महासचिव ब्रजेश पाठक, सचिव कुलदीप गुप्ता , दिलनवाज अंसारी और जयपुर ग्रामीण अध्यक्ष बंशीधर व चाकसू अध्यक्ष रूपनारायण सामरिया व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुभाष मित्रुका और सुभाष शर्मा सहित सभी पदाधिकारियों ने इस मीटिंग में अपने विचारों को बड़ी गंभीरता से उद्बोबोधित किया
कुछ महत्वपूर्ण मसलों में जैसे पत्रकारों को मेडिकल सुविधा स्थानीय बसों में फ्री यात्रा जैसी सुविधाएं मिलना जरूरी है इसके लिए एक नई मुहिम चलाने की आवश्यकता है जयपुर जिला कार्यकारिणी के साथ सदस्यों ने जयपुर जिला जार की एक मासिक सोविनियर निकालने का भी निर्णय लिया । जार मुख्यालय पर आयोजित इस मीटिंग में रमेश भगत, सुरेश काकू , सुभाष शर्मा आशा मीणा, राजेंद्र कुमार त्रिवेदी शगुफ्ता खान, देवकरण बेरवा, राहुल भोजक, राजकुमार सैनी, भानुराज, चंद्रशेखर भारद्वाज, सुनीता चौधरी विष्णु साहू, निशांत, सुशीला चौधरी अब्दुल रज्जाक थोई, पवन शर्मा, डॉ वंदना, दिनेश शर्मा, विनोद शर्मा एवं जीएस चावला सहित उपस्थित सभी पत्रकारों ने अपने विचारों को प्रमुखता से उठाया।
गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों को भी मिले सरकारी राहत -दीपक शर्मा महासचिव प्रदेश,
(Visited 71 times, 1 visits today)