श्री झूलेलाल साईं सेवा समिति निवारू झोटवाड़ा द्वारा आज भगवान श्री झूलेलाल मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया। जानकारी देते हुए प्रदीप रूपवानी ने बताया कि इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा हितेश आडवाणी साईं जीतू महाराज जयकुमार गौरीशंकर पंजवानी हरीश कुमार राम नानी महेश कुमार सुखवानी ललित कुमार अशोक कुमार सहित संस्था के सभी कार्यकारिणी के लोग उपस्थित रहे। गौरीशंकर पंजवानी ने बताया कि मंदिर की भूमि पूजन विद्वान पंडितों द्वारा विधि विधान के साथ कराया गया। इसके अलावा कहीं भामाशाहों द्वारा मंदिर निर्माण हेतु अपना योगदान जी लिखवाया गया। जल्द से जल्द इस मंदिर का निर्माण कार्य संपन्न कर विधि विधान के साथ इसका उद्घाटन भी संत महात्माओं के कर कर्मों द्वारा कराया जाएगा। यह निर्माण कार्य श्री झूलेलाल साईं सेवा समिति निवारू झोटवाड़ा जयपुर के देखरेख में किया जाएगा।
भगवान श्री झूलेलाल साईं जी मंदिर का भूमि पूजन किया गया।
(Visited 67 times, 1 visits today)