ग्लैम स्टूडियोज ब्यूटी सैलून 5ख20, जवाहर नगर जयपुर का आज 24 जून 2023 डॉ.जी .एल.वर्मा( सैनी) रिटायर्ड डीन एंड कंट्रोलर ऑफ मेडिकल कॉलेज कोटा द्वारा फीता काटकर ग्लैम स्टूडियोज संचालिका डॉ गायत्री सैनी को आशीर्वाद – पुष्पगुच्छ देकर शुभारंभ किया उद्घाटन के अवसर पर ग्लैम स्टूडियो ब्यूटी सैलून जवाहर नगर जयपुर पर 10 जुलाई तक फ्लैट 50% डिस्काउंट की घोषणा की गई ग्लैम स्टूडियो की भारत भर में 200 ब्रांच कार्यरत है यहां एक्सक्लूसिव सर्विसेज शानदार प्रोडक्ट्स के साथ आम व्यक्ति की पहुंच वाली दरों पर सेवा ही पूजा है के सिद्धांत पर ग्राहकों को प्रदान की जाती है उद्घाटन के अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्ति वरिष्ठ पत्रकार अधिवक्ता प्रोफेसर उपस्थित रहे इस अवसर पर छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह नजर आया।
(Visited 4 times, 1 visits today)