उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी करेंगे दो उच्च जलाशयों का शिलान्यास लायंस

Listen to this article

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी दो उच्च जलाशयों का शिलान्यास करेंगी वार्ड 5 और 12 की लगभग 60 हजार आबादी को मिलेगा बिसलपुर का पानी जयपुर, 11 सितंबर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी गुरुवार को विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर पाँच और 12 में उच्च जलाशयों का शिलान्यास करेंगी। उप मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजे वार्ड 12 बैनाड रोड पवनपुरी में तथा दोपहर 3 बजे वार्ड 5 पार्षद कार्यालय के सामने बढ़ारणा में उच्च जलाशयों का शिलान्यास करेंगी। बीसलपुर योजना तहत विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 के बढ़ारणा में 7 लाख लीटर और वार्ड 12 में 20 लाख लीटर क्षमता के उच्च जलाशयों का निर्माण करवाया जाएगा । इन उच्च जलाशयों का निर्माण कार्य मार्च 2025 तक पूरा किया जाना है। इन कॉलोनियों के लोगों को मिलेगा फायदा उच्च जलाशय से वार्ड नंबर पाँच की जेडीए स्कीम क्वार्टर ,सूर्य नगर विस्तार, गौतम विहार,गंगा विहार ,जेडीए कॉलोनी, कुमावत कॉलोनी, श्रीराम नगर कच्ची बस्ती ,रोड नंबर 17 मैन मार्केट ,श्रीराम विहार विस्तार ,ध्वज नगर, गुलाबबाड़ी ,प्रेमनगर एस एवम् डी ब्लॉक,देविका नगर, यादव मार्केट, युवराज विहार, विशाल नगर, श्रीराम विहार,उद्योग विहार कॉलोनियों की लगभग 20,000 आबादी को निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित होगी। इसी प्रकार वार्ड 12 की पवनपुरी में बनने वाले उच्च जलाशय से बालाजी नगर,गणेश नगर, महेश नगर ,अन्नापरम एंक्लेव,ओलमपुया सिटी कॉलोनी, शंकर विहार कॉलोनी ,पवनपुरी,गोपाल वाटिका,राज रेजीडेंसी,उदय नगर, रामेश्वरम ,कानोडिया कॉलोनी,बालाजी विहार ,गणेश नगर, चमत्कार नगर, तिरुपति नगर, मोहन वाटिका आदि इन कॉलोनियों के लगभग 38,000 लोग लाभान्वित होंगे।

(Visited 7 times, 1 visits today)