काई ग्रुप के उपाध्यक्ष ताकेशी मिज़ुतानी, काई इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश पंड्या और कंपनी के अन्य अधिकारियों ने आज टोक्यो, जापान में माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकात की।काई ग्रुप अलवर के नीमराणा में जापानी औद्योगिक क्षेत्र में मौजूद जापानी निवेशकों में से एक है और कंपनी का वहां मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट है।माननीय मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उनके साथ साझेदारी बढ़ाने और राजस्थान में नए निवेश अवसरों पर चर्चा की।
(Visited 15 times, 1 visits today)