गोमाता पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं : गोपाल शर्मा संदिग्ध परिस्थितियों में गोवंश का शव मिलने से क्षेत्र में आक्रोश विधायक शर्मा के निर्देश पर निर्माणाधीन बिल्डिंग सीज, अवैध निर्माण होगा ध्वस्त, आरोपियों पर चलेगा मुकदमा जयपुर। हटवाड़ा रोड राकड़ी स्थित शिव कॉलोनी की एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के टैंक में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में गोवंश का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा के हस्तक्षेप के बाद नगर निगम के अधिकारियों ने निर्माणाधीन बिल्डिंग को राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 की धारा 194 के तहत सीज किया और नियमानुसार अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण पर सहमति बनी। इसके बाद विधायक गोपाल शर्मा ने लोगों को जांच के बाद बिल्डिंग मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई के प्रति आश्वस्त करते हुए शांत करवाया।दरअसल, लगातार सड़ांध से बेहाल लोगों ने आसपास तलाश शुरू की तो एक संप्रदाय विशेष के व्यक्ति की निर्माणाधीन बिल्डिंग के वाटर टैंक में गोवंश का शव मिला। इससे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में लोग शांति नगर भाजपा मंडल युवा अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे।क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा, पूर्व प्रदेश मंत्री रणजीत सिंह सोडाला को फोन कर जानकारी दी। इसके बाद विधायक गोपाल शर्मा तुरंत मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया साथ ही निगम उपायुक्त और अन्य अधिकारियों को मौके पर तलब किया।कोट – वर्जन गोमाता पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। संवेदनशील विषय, जनाक्रोश और जनभावनाओं की देखते हुए नगर निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर बिल्डिंग सीज करवाया। साथ ही, अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई और मकान मालिक के खिलाफ गोहत्या का मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया है। इस बिल्डिंग बायलॉज नियमों के उल्लंघन, अवैध निर्माण और गोहत्या के इस पूरे प्रकरण में लिप्त किसी भी दोषी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। गोपाल शर्मा, विधायक, सिविल लाइंस
गौ माता पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं। विधायक गोपाल शर्मा
(Visited 8 times, 1 visits today)