भरतपुर जिले मैं सीआईडी सीबी टीम के द्वारा साइबर ठगों द्वारा ठगी के पैसे को हड़पने के निकाले गए नए रास्ते पर लगाया अंकुश अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, सी आई डी अपराध दिनेश एम एन के दिशा – निर्देशन मे साइबर ठगों के विरुद्ध बड़ी कारवाई। संजीव भटनागर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सुपरविजन में कार्यवाही ।
सीआईडी क्राइम ब्रांच के हैड कांस्टेबल कमल सिंह की सूचना पर भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक श्री मृदुल कच्छावा से मांगी इमदाद पर जिला स्पेशल टीम भरतपुर व सीकरी पुलिस थाना की मदद से सीआईडी सीबी टीम ने सीकरी थाना इलाके में उड़की मोहम्मदपुर गांव में दिया कारवाई को अंजाम । साइबर ठगों ने अपने इच्छित स्थान पर लगवाई थी टाटा इंडिकैश कंपनी की एटीएम मशीन। लोगों को दिखता था एटीएम बंद है पर उसके पीछे के रास्ते से साइबर ठग निकलवाते थे पैसे। जिस व्यक्ति की दुकान में लगा था एटीएम मशीन वह ठगों से लेता था पैसे निकालने का 30% कमीशन। 1 शातिर एटीएम संचालक गिरफ्तार व मौके से 1,41,000 नगद व विभिन्न बैंकों के 25 एटीएम, 9 चैक बुक व 14 पासबुक बरामद टीम से राम सिंह नाथावत पुलिस निरीक्षक, हैड कॉन्स्टेबल शंकर दयाल शर्मा , कमल सिंह, रामनिवास लोछब, कांस्टेबल देवेंद्र सिंह व विश्राम चालक की रही विशेष भूमिका
अतिरिक्त महा निर्देशक पुलिस सी आई डी दिनेश एमएन के द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई।
(Visited 10 times, 1 visits today)