श्री गणेश जी महाराज को दिया गया न्योता।

Listen to this article

श्री झूलेलाल मंदिर सिन्धी कॉलोनी, राजापार्क जयपुर में श्री झूलेलाल चालीहा 16 जुलाई से 24 अगस्त 2023 महोत्सव की कड़ी में आज 9 जुलाई को पंडितजी के सांधिय में श्रीगणेश मंदिर, मोती डूंगरी पंडितजी में मंदिर से पूजा अर्चना कर विधि विधान से श्री झुलेलाल चालिहा का न्योता प्रथम पूज्य श्रीगणेशजी को भक्तजन सेवादारियो व मातृशक्ति संग दिया गया। पूजा अर्चना के बाद आरती भजन व पहलव के साथ श्री गणेशा जी भगवान को निर्विघ्न पूर्ण कार्य सिद्धि व अमन चैन खुशहाली की सामूहिक अरदास की गई। अध्यक्ष शंकर आसनानी के अनुसार पंडितजी, किशनचंद देवनानी, उपाध्यक्ष, मुरली जेसवानी, नारायणदास बालानी अशोक थावानी, ईश्वर नानकानी, आकाश धमेजा चंदर गुरबाणी किशन तनवानी साधुराम, रमेश पुरस्वाणी वासुमल अर्जुनजी मातृशक्ति की मुखिया प्रिया नानकनी पदमा हेमनानी राधा नानकानी भावना तनवानी रिया तनवानी ऋतु परमानी, मीरा पुरस्वानी सुनीता टहलानी पुस्पा गुरबाणी चंदा नानकानी दिव्या धामेजा हेमा मोटवानी पूनम, लक्ष्मी मंदिर की समस्त मातृशक्ति व भक्तजन द्वारा भगवान श्रीगणेश व श्रीझूलेलाल के नारो व भजनों की गूंज से वातावरण मधुर भक्तिमय गुंजाया।

(Visited 70 times, 1 visits today)