भगवान श्री झूलेलाल मंदिर में रूद्र अभिषेक एवम भस्म आरती से साकार हुए महाकाल

Listen to this article

भगवान श्री झूलेलाल मंदिर में रूद्र अभिषेक एवम भस्म आरती से साकार हुए महाकाल जयपुर। जवाहर नगर सेक्टर 5 में स्थित भव्य नवनिर्मित भगवान श्री झूलेलाल मंदिर में सावन मास के प्रथम सोमवार पर नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में पूज्यनीय श्री अमरापुर संत मंडली एवम संत श्री मोनूराम जी महाराज अनेक गणमान्य लोगों के द्वारा महादेव जी का विधिवत अभिषेक पूजन किया गया। सर्वप्रथम महादेव जी को जल अर्पित किया गया तत्पश्चात दुग्ध, शहद, भूरा, घी, गंधव से पंचामृत स्नान कराया गया। विशेष रुद्राभिषेक के अंतर्गत महादेव जी को 7 अलग-अलग फलों के रसों से, सात अलग-अलग प्रकार के नदी के जलो से एवं अलग-अलग वृक्षों की जटाओं के जलो से महादेव जी का अभिषेक किया गया।श्री अमरापुर स्थान जयपुर के व्यवस्थापक “संत श्री मोनूराम जी महाराज” ने बताया कि छोटीकाशी जयपुर के अंतर्गत यह पहला ऐसा अवसर था जब महादेव जी की भस्म से आरती करी गई हो। उज्जैन नगरी महाकाल में प्रत्येक दिन जिस प्रकार भस्म से आरती की जाती है, उसी की तर्ज पर आज यहां भगवान झूलेलाल मंदिर में स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना, व भस्म से विशेष महाआरती की गई।मंदिर के संस्थापक एवं पार्षद महेश कलवानी ने बताया कि भस्म आरती के लिए सवा 2 किलो भस्म रेल मार्ग से बनारस से मंगाई गई है और महादेव जी का जो लिंग स्वरूप है वह भी मंदिर स्थापना के समय नर्मदा नदी के तट से लाया गया था। ऐसा आयोजन जयपुर में प्रथम बार किया गया है और यह सभी सदस्यों के सहयोग से संपूर्ण हुआ है । नवनिर्मित भगवान श्री झूलेलाल मंदिर का उद्घाटन कुछ दिन पहले ही श्री प्रेम प्रकाश मंडल अध्यक्ष हाजरा हजूर सद्गुरु स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज के कर कमलों द्वारा किया गया था। !

(Visited 14 times, 1 visits today)