जयपुर चैत्र मेला 102 अमरापुर दरबार में पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

Listen to this article

जयपुर संत महात्माओं के दर्शन कर लिया आशीर्वाद।सतनाम साखी के लगाई जयकारे।श्री अमरापुर दरबार में चल रहे चैत्र मेले के अंर्तगत आज माननीय लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला जी पधारे ।सतगुरु स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज से उन्होंने आशीर्वाद लिया ।अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि सिंधी समाज पुरुषार्थी समाज है ,सिंध से बिछड़ने के उपरांत सिंधी समाज के लोग जहां भी गए अपनी ईमानदारी ,सच्चाई से समाज में अपना स्थान बनाया है ।आगे उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी सिंधी को कभी भीख मांगते नहीं देखा । सतगुरु भगत प्रकाश जी महाराज ने अपने सत्संग प्रवचन में कहा कि सेवा और सत्संग से भव सागर से पार उतरा जा सकता है ।कई शहरों से आए संतों ने अपनी वाणी में भगवान और गुरु का गुणगान किया ।

(Visited 120 times, 1 visits today)