भगवान श्री झूलेलाल मंदिर पर उमड़ा जनसैलाब। गुरुग्राम सांप नगली धाम भगवान श्री झूलेलाल साईं तपोभूमि मंदिर पर पहुंचे सैकड़ों सिंधी समाज के लोग । साथ ही इंदौर के लोकप्रिय सांसद शंकर लालवानी ने भी मंदिर में टेका माथा। गांव के स्थानीय गणमान्य लोगों द्वारा भगवान झूलेलाल जी की तपोभूमि नंगली धाम में जोरदार स्वागत किया गया। उसके पश्चात गांव वालों द्वारा सांसद महोदय जी का माला साफा इत्यादि पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।स्थानीय गांव वालों से सांसद महोदय ने मंदिर के बारे में जानकारियां हासिल की। वह साथ ही मंदिर के इतिहास के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम में झूलेलाल मंदिर के महंत श्री लोकेश भगत जो वर्तमान में गादीपति हैं उनका सांसद महोदय ने स्वागत एवं अभिनंदन किया इस मौके पर सिंधी समाज की प्रखर वक्ता अनीता शिवनानी ने मंच का संचालन किया एवं सिंधी भजनों से मंदिर प्रांगण को भक्तिमय बना दिया इस दौरान दिल्ली के समाजसेवी श्रीकांत भाटिया सहित जयपुर से सिंधी समाचार राजस्थान की टिम एवं दिल्ली गुड़गांव और अलवर सहित सिंधी समाज के कई लोग एवं स्थानीय गांव वासी मौजूद रहे।
भगवान श्री झूलेलाल मंदिर पर उमड़ा जनसैलाब।
(Visited 270 times, 1 visits today)