टीम एसीबी का जागरूकता एवं जन संवाद कार्यक्रम।

Listen to this article

आज दिनांक 06.07.2023 को
कल्याणमल मीना उप महानिरीक्षक पुलिस एसीबी कोटा रेंज के निर्देशन में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कोटा द्वारा कोटा ज़िले के क़स्बे रामगंजमंडी के नगरपालिका सभागार में जागरूकता एवं जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में ACB की कार्यप्रणाली के बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार व पुलिस निरीक्षक ताराचंद द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई तथा आम जन को भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुहिम में शामिल होने का आव्हान किया गया। कार्यक्रम में ACB राजस्थान के Toll Free नंबर 1064 तथा WhatsApp Helpline नंबर 9413502834 का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया । कार्यक्रम में उपखण्ड स्तरीय अधिकारी, जन प्रतिनिधि , व्यापार मंडल, प्रेस के प्रतिनिधि एवं आम जन की उपस्थिति रही ।कार्यक्रम के अंत में भ्रष्टाचार उन्मूलन हेतु नागरिकों के लिए सत्य निष्ठा की प्रतिज्ञा दिलाई गई ।

(Visited 2 times, 1 visits today)