गुरु पूर्णिमा पर शिक्षा मंत्री ने किया श्री अमरापुर दरबार का दर्शन

Listen to this article

श्री अमरापुर स्थान में गुरु पूर्णिमा महोत्सव जयपुर:- राजस्थान के शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला ने गुरु पूर्णिमा के पवन पर्व पर श्री अमरापुर दरबार में आकर दर्शन कर, श्री गुरु महाराज जी से एवम संतो से आशीर्वाद लिया साथ ही कहा सदगुरू स्वामी टेऊंराम जी महाराज की अमृतवाणी (दोहावली) को हिंदी पाठ्य पुस्तकों में शामिल किया जाएगा !महाराज जी* की वाणी सामाजिक समानता, समसरता, विश्व बंधुत्व के संदेश के साथ मानवीय मूल्यों की शिक्षा देती है !जन्मोत्सव पर सदगुरू टेऊंराम जयंती विशेषांक भी अकादमी द्वारा प्रकाशित किया गया है !

(Visited 29 times, 1 visits today)