घरवालों को फंसाने घरेलू हिंसा के गवाह की दुकान में पेट्रोल डाल आग लगाई, आरोपी साधु के वेश में गिरफ्तार अजमेर 16 जून। थाना आदर्श नगर के हटूण्डी चौराहे स्थित किराने की दुकान में 14 जून की अलसुबह पेट्रोल डाल आग लगाने के मामले में पुलिस ने आरोपी भागचंद रावत पुत्र मिट्ठू सिंह (57) निवासी हटूण्डी तिराहा माखुपुरा को विजयनगर से साधु के वेश में गिरफ्तार किया है। एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि 14 जून को नानक्या खेड़ा माखुपुरा निवासी कांता देवी द्वारा घटना के संबंध में थाना आदर्श नगर में रिपोर्ट दी। जिसके अनुसार सुबह करीब 4:30 बजे उसकी दुकान में भागचंद रावत द्वारा पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई, जिसका सीसीटीवी फुटेज है। आग से 8 लाख रुपए का सामान और 50 हजार नगद जल गए। दुकान की पटिया भी टूट गई और बड़ी जनहानि हो सकती थी। घटना की गंभीरता को देख आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी जाट द्वारा एएसपी सुनील कुमार तेवतिया व सीओ सिटी सुनील सिहाग के निर्देशन और एसएचओ आदर्श नगर सुगन सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई कर आरोपी भागचंद रावत को विजयनगर से डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस से बचने साधु बाबा का भेष बनाया पुलिस से बचने आरोपी विजयनगर चला गया। साधु बाबा का वेश बना भगवा वस्त्र धारण कर अपने आपको सिद्धि प्राप्त बाबा बताने लगा। पूछताछ में बताया कि वह वहां से मंदिर में जाकर फरारी काटने की फिराक में था, ताकि यदि पुलिस मंदिर से पकड़े तो हंगामा करने पर पब्लिक उसे छुड़ा लेगी। घरवालों को फसाने गवाह की दुकान पर आग लगाईआरोपी की पत्नी ने घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज करवा रखा है, जिसमें परिवादिया कांता देवी गवाह है। आरोपी घरवालों को फंसाना चाह रहा था, इसके लिए उसने इस वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी के विरुद्ध पहले भी हत्या, आर्म्स एक्ट, छेड़छाड़ और मारपीट के प्रकरण दर्ज है।
आरोपी साधु के वेश में गिरफ्तार।
(Visited 12 times, 1 visits today)