श्री अमरापुर स्थान जयपुर में युगपुरुष महायोगी आचार्य सद्गुरु स्वामी टेंऊराम जी महाराज का 137 वां जन्मोत्सव 19 जून से।एक जैसी वेशभूषा में भक्त करेंगे 137 थालियों से श्री गुरु महाराज की महाआरती।जयपुर। पावन तीर्थ श्री अमरापुर स्थान जयपुर सहित विश्व भर में प्रेम प्रकाश मंडल के संथापक आचार्य तपोनिष्ठ महायोगी आचार्य सद्गुरु स्वामी टेंऊराम जी महाराज का 137 वां जन्मोत्सव 19 जून से 23 जून तक बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। पंच दिवसीय जन्मोत्सव के उपलक्ष में 19 जून को पाठों का शुभारंभ।आचार्य सद्गुरु स्वामी टेंऊराम जी महाराज के 137 वे जन्मोत्सव के उपलक्ष में 19 जून सोमवार को आचार्य श्री द्वारा रचित श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ, श्रीमद्भगवद्गीता के पाठों का शुभारंभ विधिवत पूजा अर्चना के द्वारा किया जाएगा ! सांयकाल को *परम पूज्य गुरुवर सद्गुरु स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज द्वारा सत्संग प्रवचन, एवम चालीसा का सामूहिक पाठ एवं *सद्गुरु स्वामी टेंऊराम जी महाराज के जीवन पर आधारित नाटक की सुंदर प्रस्तुति दी जाएगी। सदगुरु टेऊंराम जयंती विशेषांक का होगा विमोचन राजस्थान सिंधी अकादमी द्वारा प्रकाशित “सतगुरु टेंऊराम जयंती विशेषांक” का विमोचन 20जून मंगलवार के दिन आचार्य श्री के पावन जन्मोत्सव के उपलक्ष में हाजरा हजूर गुरुवर सद्गुरु स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज के कर कमलों*एवम द्वारा शिक्षा मंत्री द्वारा 2023 किया जाएगा। इस विशेषांक के अंतर्गत आचार्य श्री की जीवन दर्शन, अनमोल वाणी, दोहे, पद, छंद, कवितावली आदि दिए गए है। 20 जून को भोले बाबा व सदगुरू स्वामी टेऊंराम बाबा की बर्फ झांकी होगा दर्शन 21 जून को 137 थालियों से होगी महाआरती आचार्य सद्गुरु स्वामी टेंऊराम जी महाराज के पावन 137 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष में गुरु महाराज जी ,संत मंडल एवं प्रेमियों द्वारा एक जैसे परिधान (वेशभूषा) द्वारा 137 सुसज्जित थालियों से सद्गुरु स्वामी टेंऊराम महाराज जी की पूजा, अर्चना, वंदन, करके महाआरती की जाएगी। 22, जून को 137 भिन्न प्रकार के व्यंजनों का लगेगा भोग। मंगलमूर्ति आचार्य सद्गुरु स्वामी टेंऊराम जी महाराज के 137वे जन्मोत्सव के उपलक्ष में आचार्य श्री के समक्ष 137 भिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। श्री अमरापुर स्थान जयपुर के व्यवस्थापक संत श्री मोनूराम जी महाराज ने बताया कि आचार्य श्री का महाप्रसाद डोडा चटनी के साथ प्रेमियों द्वारा विभिन्न तरीके के घर पर निर्मित मिष्ठान, नमकीन ,बिस्किट्स, मठरी, शरबत, ठंडाई इत्यादि पकवानों का भोग लगाया जाएगा। संतो ने बताया कि सिंध देश के खंडू शहर में आचार्य श्री जी के सत्संग स्थल पर आने जाने वाले सभी प्रेमी श्रद्धालुओं को गुरु महाराज जी डोडा चटनी का प्रसाद खिलाया करते थे, आज भी प्रतिदिन यही डोडा चटनी का प्रसाद श्री अमरापुर स्थान जयपुर पर गुरु महाराज जी को भोग लगाकर पूरे दिन वितरित किया जाता है जिसे खाकर प्रेमियों का ह्रदय तृप्त एवं मन शीतल हो जाता है। 23 जून जयंती महोत्सवक्ष श्री अमरापुर स्थान में 137 दीप प्रज्ज्वलित, 137 किलो का लड्डू प्रसाद भोग, पाठों का भोग साहब, आम भंडारा महाप्रसाद होगा शाम को घर-घर दीप प्रज्वलित होंगे दीप माला, व मंदिर में *रंगोली में चित्रित सदगुरू स्वामी टेऊंराम जी महाराज की प्रतिमा आकर्षक का केंद्र होगी ! इसी दिन सदगुरु टेऊराम जयंती महोत्सव के उपलक्ष में पूरे विश्व में सभी प्रेम प्रकाशी प्रेमियों द्वारा अपने घरों में दीप प्रज्वलित, रंगोली, विद्युतीय लाइटिंग सजावट कर श्री गुरु महाराज जी के 137 वे प्रकटोत्सव को प्रकाश उत्सव के रूप में मनाएंगे।श्री अमरापुर दरबार, जयपुर।
आचार्य सद्गुरु स्वामी टेंऊराम जी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।
(Visited 56 times, 1 visits today)