ॐश्री गणेश नमः जय श्री झूलेलाल सतनाम साखी श्री झूलेलाल मंदिर परिसर सिन्धी कॉलोनी, राजापार्क जयपुर में आज ,*माताओं द्वारा जेष्ठ चंड पूजा अर्चना विधि विधान से की गई। कुछ झलकियां शाम को 56 भोग की झांकी स्वामी टेऊंराम चालीसा के उपलक्ष्य में रखी गई है साथ ही हर *चंड की तरह साय 6.15 ज्योत जगाकर श्रीलाल साई के पंजरे भजन कीर्तन व 8.00 बजे आरती पल्लव अरदास प्रसादी की जाएगी। पूज बहरानो साहिन की सवारी श्रद्धालु भक्तजन के घरों में घुमाई जाकर रात्रि में *बाल बोध दरियाशाह पर विधी विधान से परवान की जाएगी। सतगुरु स्वामी टेऊंराम चालीसा महोत्सव 14 मई से चल रहा हैं का समापन 23 जून को साय 7.30 बजे श्री प्रेम प्रकाश पाठ साहिब का भोग केक काटकर 137 दीपोत्सव से महाआरती पहलब व प्रसादी के साथ बड़ी धूमधाम से किया जाएगा।
शंकर आसनानी, अध्यक्ष अमरलाल साहिब मंडल सिन्धी कॉलोनी राजापार्क जयपुर।
चंड पूजा अर्चना विधि विधान से की गई। भगवान श्री झूलेलाल मंदिर राजा पार्क जयपुर।
(Visited 342 times, 1 visits today)