विधि विधान से हुआ सामूहिक भगवान गणेश विसर्जन श्री झूलेलाल मंदिर* सिन्धी कलोनी राजा पार्क जयपुर में शनिवार 6 सितंबर को अनन्त चतुर्दशी पर भगवान श्री झूलेलाल का अंतर्ध्यान दिवस मनाया गया। साथ ही श्रीगणेशजी मंदिर में बनाए गए कुंड में सामूहिक विसर्जन पंडितजी के वैदिक मंत्रोच्चार से किया गया
अध्यक्ष शंकर आसनानी ने बताया कि इस बार 33 श्री गणेश जी जयपुर महा नगर के विभिन्न क्षेत्रों सिंधी कॉलोनी राजा पार्क, कवर नगर दादी का फाटक मुरली पूरा मॉडल टाउन आगरा रोड प्रताप नगर जयसिंह पूरा खोर, मान सरोवर नंदपुरी गोनेर रोड आजाद नगर झालाना डूंगरी जौहरी बाजार व राजा पार्क के भक्तजन के घरों में स्थापित किए गए 33 श्री गणेश जी मंदिर में भक्तजन परिवार कुटुंब संग लाए जिनका स्वागत ढोल नगाड़ों सिंधी शहनाई वादन किया गया उसके पश्चात भक्तजन को पखर माला पहनकर आरती अरदास कर पंडित जी के वैदिक मंत्रोच्चार से सामूहिक विसर्जन किया गया और प्रसादी व बरकत भक्तों को वितरित की गई।
इस कार्यक्रम में प्रकाश टहलनी हेमन दास मुर्झानी प्रेमचंद कुंदनानी नानकराम धमेजा आकाश धमेजा योगेश कुंदनानी सुरेश आसनानी आकाश धमेजा योगेश कुंदनानी हेमनदास मुर्जानी रमेश पुरस्वानी राजू टिंकू साधवानी वसूमल प्रकाश थवानी मातृशक्ति में प्रिया नानकानी हेमा मंशानी ऋतु परमानी हेमा मोटवानी दिव्या मगनानी मीना मुर्जानी दिव्य धमेजा मंजू नानकानी रवीना गिदवानी जमुना चंदा नानकानी राधा राधा मूलचंदानी मीरा पुरस्वानी सहित सैकड़ों भक्तजन शामिल हुए। कार्यक्रम के आयोजन करता श्री अमरलाल साहेब मंडल शंकर आसनानी अध्यक्ष व समस्त पधाधिकारी सदस्य सेवादारी व मातृशक्ति अमरलाल साहिब मंडल सिन्धी कॉलोनी राजापार्क जयपुर द्वारा किया गया।
विधि विधान से हुआ सामूहिक भगवान गणेश विसर्जन
(Visited 4 times, 1 visits today)