सरकारी नौकरी के वादे पर खरी उतरी राजस्थान सरकार
-पशुपालन विभाग में एक ही साल में हजारों युवाओं को मिली नौकरी
-दीपावली पर पशुधन निरीक्षक की जारी हुआ रिजल्ट
-2783 पदों पर जल्द मिलेगी नियुक्तियां
-पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान मंत्री श्री जोराराम कुमावत की प्रयास लाए रंग
जयपुर, 18 अक्टूबर। राजस्थान सरकार द्धारा हर साल एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी के वादे पर खरा उतरते हुए पशुपालन विभाग मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के विजन को साकार करने में सफल रहा है। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के विजन को तेजी से पूरा करते हुए पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत भी प्रयासरत हैं। कैबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत के प्रयासों का ही प्रतिफल है कि महज एक साल में अकेले पशुपालन विभाग में न केवल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए, बल्कि सफल परीक्षा का आयोजन कर उसका रिजल्ट जारी कर हजारों युवाओं को नियुक्तियां भी दे दी गई हैं। इसके अलावा पशुपालन विभाग और भी कई पदों के लिए निकट भविष्य में परीक्षा का भी आयोजन कर रहा है। इसी कड़ी में पशुधन निरीक्षक (पशुधन सहायक) सीधी भर्ती 2024 इसका बड़ा उदाहरण है। मंत्री श्री कुमावत के ही प्रयास रहे कि पशुपालन विभाग के लिए पशुधन निरीक्षक के 2783 पदों के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर लिखित परीक्षा 13 जून 2025 को आयोजित की। इसी कड़ी में बोर्ड द्वारा 17 अक्टूबर-2025 को परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया। मंत्री श्री कुमावत के मुताबिक इसी साल के अंत तक उक्त पदों पर नियुक्तियां दे दी जाएंगी।
5778 पदों पर पशु परिचर को दी नियुक्तियां
पशुपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत के इन प्रयासों का ही नतीजा है कि इनके कार्यकाल में पशु परिचर सीधी भर्ती के कुल 6433 पदों के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्धारा उक्त भर्ती हेतु लिखित परीक्षा दिनांक 01 से 03 दिसम्बर 2024 तक आयोजित की गई। यही नहीं इस भर्ती परीक्षा के बोर्ड द्धारा जारी परीक्षा परिणाम में अपनाई गई सामानीकरण की प्रक्रिया को उच्च न्यायालय, जोधपुर में चुनौती दी गई। मंत्री के अभिनव प्रयासों के चलते कोर्ट में राज्य सरकार की ओर से सही पक्ष प्रस्तुत करने पर हाईकोर्ट द्वारा अंतरिम आदेश देने पर उक्त भर्ती में नियुक्ति पर लगाई रोक को हटा दी गई। इसके बाद वर्तमान में उक्त चयनित 5778 अभ्यर्थियों की ऑनलाईन काउंसलिंग विभाग द्वारा पूरी कर चयनित अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश जारी किये गये। इन आदेशों के बाद 17 अक्टूबर-2025 तक चयनित अभ्यर्थियों ने ज्वाइन कर लिया है।
अब एक और भर्ती परीक्षा की तैयारी
पशुपालन विभाग अपने महकमे में करीब 80 फीसदी रिक्त पदों पर भर्ती पूरी करने की ओर अग्रसर है। मंत्री श्री कुमावत ने बताया कि पशुपालन विभाग के विभिन्न पदों पर नियुक्तियां देने में सफल रहा है। इसके अलावा जल्द ही पशु चिकित्सा अधिकारी सीधी भर्ती के कुल 1100 पदों को भरने की तैयारी कर चुका है। इसके लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन जारी किया जा चुका है। आरपीएससी द्वारा उक्त भर्ती हेतु 26 अप्रैल 2026 को लिखित परीक्षा आयोजित की जावेगी। मंत्री श्री कुमावत ने कहा कि इन भर्तियों से पशुपालकों को बेहतर पशु चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिलेगा एवं भजनलाल सरकार की जो सोच रही है उसके अनुसार पशुपालकों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा एवं उनकी समृद्धि होगी।