मानव अपने हृदय में ज्ञान की ज्योति प्रवज्जलित करे*:- स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज

Listen to this article

मानव अपने हृदय में ज्ञान की ज्योति प्रवज्जलित करे*:- स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज

(श्री अमरापुर स्थान जयपुर में “दीपावली पर्व 20 को)

*धनतेरस से प्रारंभ हुआ षट् दिवसीय दीपोत्सव पर्व*

*कार्तिक महोत्सव 23 अक्टूबर से, हरिनाम संकीर्तन (प्रभात फेरी) 24 अक्टूबर से…*

जयपुर। आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में दीपावली का पावन पर्व 20 अक्टूबर सोमवार को मनाया जाएगा। *18 अक्टूबर (शुभ शनिवार) धनतेरस से षट् दिवसीय दीपोत्सव का आरंभ हुआ। संतो ने सत्संग प्रवचन किया ! दीपमालिका के पावन पर्व के उपलक्ष में श्री अमरापुर स्थान पर आकर्षक सजावट एवं दीप प्रज्वलन कर सजावट की गई,
*कार्तिक महोत्सव 23 अक्टूबर से*
(*हरिनाम संकीर्तन “प्रभात फेरी” 24 अक्टूबर से*)
23 अक्टूबर (गुरुवार) भाई दूज से कार्तिक महोत्सव का आरम्भ होगा । उत्सव के उपलक्ष में प्रेम प्रकाश ग्रंथ, गीता के पाठों के साथ कार्तिक महात्म की कथा का विधि पूर्वक आरंभ होगा । 24 अक्टूबर (शुक्रवार) से प्रतिदिन प्रातः 6 से 7 बजे *प्रभात फेरी* , तत्पश्चात प्रार्थना, सत्संग, कार्तिक कथा, आदि धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा ! *शनिवार , रविवार को प्रेम प्रकाश मंडलाध्यक्ष पूज्य स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज ने सत्संग प्रवचन किया, उन्होंने कहा – मानव अपने हृदय में भक्ति ज्ञान का दीप प्रज्वलित करे, तभी कल्याण होगा ! पंच दिवसीय पूज्य महाराज जी* जयपुर में ही निवास करेंगे !

(Visited 6 times, 3 visits today)