पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में जलमग्न हुई फसलें
-जिला प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत व विधायक अरूण चौधरी ने किया तूफानी दौरा
बालोतरा, 07 सितंबर। जिले के प्रभारी मंत्री एवं पशुपालन, गोपालन डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने पचपदरा विधायक डॉ. अरुण चौधरी के साथ रविवार पचपदरा विधानसभा के मूल की ढाणी, चांदराई, कोरना गांवों का दौरा कर बाजरे, मूंग-मोठ की फसल का जायजा लिया। साथ ही गांवों के किसानों के खेतों में फील्ड का दौरा कर अतिवृष्टि के कारण हुए फसल नुकसान को देखा। काश्तकारों की फसलों को जलमग्न देखकर उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत कार्यों में तेज़ी लाने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री श्री कुमावत ने अतिवृष्टि से फसलों और पशुधन के नुकसान का आकलन किया और प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार तात्कालिक राहत के साथ-साथ बारिश और अतिवृष्टि से होने वाली समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए भी प्रतिबद्ध है।
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा फसल खराबे से किसानों को हुए नुकसान को लेकर चिंतित हैं, जिसका जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी प्रभारी मंत्री फील्ड में हैं। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खराबे की गिरादाबरी शीघ्र कराकर भिजवाएं। उन्होंने कहा कि जिले में किसानों के हुए फसलों के नुकसान का आकलन कर उन्हें राहत प्रदान करने का काम किया जाएगा। प्रभारी मंत्री ने बताया कि इन गांवों के इलाके की फसलें-मूंग, बाजरा, ज्वार व तिल की फसल में बरसाती पानी भरने से उत्पादन प्रभावित हो जाएगा। इन गांवों में क्षतिग्रस्त हुए घरों की मरम्मत के लिए प्रशासनिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। साथ ही बीमार मवेशियों के उपचार के लिए पशुपालन विभाग के चिकित्सकों की टीमें भेजने के लिए निर्देशित किया गया है।