राइट फॉर फ्रीडम बाइक रैली आजादी के अमृत उत्सव पर

Listen to this article

ड्रीम कस्टम्स इंडिया की ओर से अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त को राइड फॉर फ्रीडम बाईक रैली समाज कल्याण विभाग अध्यक्ष श्रीमती अर्चना शर्मा जी ने फ्लैग ऑफ करके होटल सुगन निवास पैलेस से रवाना की जो की विजय द्वार तक जाकर फिर से सुगन निवास पर समाप्त की गई। इस रैली में काफी महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और देश प्रेम प्रकट किया। इस में लगभग 70 प्रोफेशनल बाईक राइडर्स ने हिस्सा लिया और हर बाईक पर हमारा राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए राइड पूरी की। फीमेल सोलो राइडर विजया शर्मा व अंकिता मल्होत्रा ने राइड का नेतृत्व किया। इस रैली में कुछ कारो ने भी शिरकत की।
इसी श्रृंखला में रैली के बाद श्रीमती ज्योति खंडेलवाल पूर्व मेयर, व पार्षद वार्ड नंबर 50 पवन शर्मा द्वारा झंडा फहराया गया।
आगे कार्यक्रम में जयपुर के कुछ समाज सेवियों को जयपुर रत्न अवार्ड्स से सम्मानित किया गया। धर्म प्रचारक विजय शंकर पांडे ने आयोजक श्रेय कौशिक व डॉ रोशनी टाक का सप्रेम दुपट्टा उड़ा कर सम्मान किया।
डॉ तनु बत्रा, श्रीमती नीलम विश्नोई, श्रीमति शिप्रा शर्मा, सोनल राजावत, संजय सरदाना, डॉ सुनिल गोयल, हरीश भूटानी, डॉ राजेंद्र सिंह राठौड़ आदि को जयपुर रत्न अवार्ड्स से सम्मानित किया गया।
आयोजक श्रेय कौशिक ने बताया की ड्रीम कस्टम्स इंडिया देश की ओर अपने प्रेम को अभिव्यक्त करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं, किसी न किसी तरह देश की सेवा अपनी मौलिक जिम्मेदारी समझते हैं और आगे भी इस तरह के कार्यक्रम अयोजित करते रहेगें।

(Visited 8 times, 1 visits today)