राजस्थान पुलिस का बड़ा खुलासा चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

Listen to this article

चोर गिरोह का खुलासा, आठ आरोपी गिरफ्तार : चोरी की घटना में प्रयुक्त मिनी ट्रक व पिकअप समेत चोरी का माल बरामद

बाड़मेर 17 अगस्त। जिले की पचपदरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर थाना क्षेत्र में हो रही चोरी की वारदातों में शामिल आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चार प्रकरणों का खुलासा किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से जनरेटर (डीजी सेट), ट्रक के टायरों की लोहे की व्हील, लोहे की शटरिंग प्लेटें एवं घटना में प्रयुक्त मिनी ट्रक व पिकअप गाड़ी जब्त की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पुलिस पूछताछ में जुटी है, जिनसे और भी वारदातों का खुलासा होने की पूर्ण संभावना है।
बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि आरोपी ढलाराम भील पुत्र पेमाराम, वगता राम भील पुत्र शंकरा राम, हिमता राम भील पुत्र निंबाराम, भंवरा राम भील पुत्र जेसा राम व जितेंद्र सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी होटलू थाना पचपदरा, विनोद कलाल पुत्र लूणाराम निवासी थाना कल्याणपुर एवं जितेंद्र कुमार पालीवाल पुत्र बाबूलाल व राणा राम भील पुत्र मंका राम निवासी भांडियावास थाना पचपदरा को गिरफ्तार किया गया है। जिन्होंने प्रारंभिक पूछताछ में थाना पचपदरा के अलावा थाना समदड़ी, सिवाना व बालोतरा में अलग-अलग स्थानों पर चोरी की कई वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है।
एसपी भार्गव ने बताया कि पचपदरा थाना क्षेत्र में 2 अगस्त की रात जोधपुर बालोतरा हाईवे के पास भारतमाला क्रॉसिंग पर निर्माणाधीन होटल में चोरी, 7 अगस्त की रात ट्रेलर की 11 वीले चोरी होने, 11 अगस्त की रात भारत माला प्रोजेक्ट से शटरिंग लोहे की प्लेटें आदि तथा 13 अगस्त की रात पचपदरा बाईपास स्थित निर्माणाधीन होटल में चोरी की घटना घटित हुई। इन घटनाओं के खुलासा व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य व सीओ धनफुल मीणा एवं थानाधिकारी प्रदीप डांगा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम ने आसूचना एवं तकनीकी सहायता से चोरी के आरोपियों को नामजद कर आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। जिन से चोरी का माल भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त विनोद कुमार कलाल की कल्याणपुर कस्बे में कबाड़ी की दुकान है। चोरी का माल लाने के लिए वह चोरों को वाहन उपलब्ध कराता और चुराए गए माल को खरीदा करता है।

(Visited 6 times, 1 visits today)