जयपुर की पूज्य सिंधी पंचायत दादी का फाटक में मनाया गया सिंध स्मृति दिवस

Listen to this article

सिंध स्मृति दिवस
पूज्य सिंधी पंचायत समिति दादी का फाटक व भारतीय सिंधु सभा द्वारा रविवार 14 अगस्त 2022 को सिंध स्मृति दिवस का आयोजन भगवान श्री झूले लाल अमर शहीद हेमू कालाणी एवम भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर प्रातः 9,00 बजे पंचायत कार्यालय पर आयोजित किया गया ।इस अवसर पर पंचायत के सम्मानित सदस्य मातृशक्ति व बालक बालिकाएं उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विभाजन विभीषिका दिवस 14 अगस्त को घोषित किए जाने पर उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों ने अखंड भारत का संकल्प दोहरा कर सिंध प्रांत को भारत में शामिल करने का संकल्प लिया ।इस अवसर पर महाराजा दहिरसेन व सिंध सपूत अमर शहीद हेमू कालाणी व गुमनाम शहीदों के शौर्य को नमन कर भारत माता के जयकारों ,सिंध प्रांत के जयकारों से वातावरण गुंजायमान किया ।नानक राम थावानी अध्यक्ष दिलीप भूरानी सचिव पूज्य सिंधी पंचायत समिति दादी का फाटक ,जयपुर

(Visited 37 times, 1 visits today)