राजस्थान की जनता मोदी के सामने प्रदेश की अत्याचारी कांग्रेस सरकार को उखाड फेंकने का संकल्प लेने आई है- सीपी जोशी जयपुर, 10 मई 2023। देश के जनप्रिय नेता और यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाथद्वारा और आबूरोड आगमन पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी का साफा पहनाकर और बजरंग बली जी की प्रतिमा भेंटकर स्वागत किया। आबूरोड सभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड, छत्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियाँ, प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर, राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर सहित पार्टी पदाधिकारियाों ने पीएम मोदी स्वागत किया। आबूरोड स्थित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने प्रधानमंत्री मोदी का राजस्थान की वीर धरा देवभूमि पर अभिनंदन और स्वागत किया। इस दौरान अपने संबोधन में प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर बोलते हुए कहा कि की राजस्थान की जनता आज प्रधानमंत्री मोदी के सामने कांग्रेस की अत्याचारी सरकार को उखाड फेंकने का संकल्प लेने आई है। नाथद्वारा में मोदी जी द्वारा किए गए शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रमों को आजादी से पूर्व की लंबित मांग बताते हुए इसे ऐतिहासिक कार्य बताया। प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने मालवा से मेवाड और मारवाड को जोडने वाली रेलवे लाईन शिलान्यास की मांग पूरी करने सहित मंदिरों के जीर्णोद्वार, डेडीकेटेड फ्रेड काॅरिडोर, एक्सप्रेस-वे और तीर्थ स्थलों के जीर्णोद्वार को प्रदेश की जनता के लिए बडी सौगात बताया। वहीं दूसरी ओर उन्होने गहलोत सरकार द्वारा सालासर में हनुमान भगवान के दरबार को तोडने की घटना पर सरकार पर हमला किया। अलवर और करौली में कांग्रेस सरकार द्वारा शिवालयों को तोडे जाने की घटनाओं की निंदा करते हुए प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए मोदी का प्रदेश की जनता की ओर से धन्यवाद दिया।
इस दौरान सीपी जोशी ने एनएस विक्रांत पर मुगलों के प्रतीक को हटाकर भगवा पताका फहराने की बात कहते हुए केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में कहा कि, मनरेगा, उज्जवला सब्सिडी,किसान सम्मान निधी, फसल बीमा सहित बहुत सी योजनओं का पैसा सीधा लाभार्थी के खाते में पहुंच रहा है जिसका श्रेय राहत कैंपो के नाम पर गहलोत सरकार लूटना चाह रही है। गहलोत सरकार को बाडमेर के पचपदरा के राहत कैंप में एक व्यक्ति की मौत जिम्मेदार बताते हुए गहलोत सरकार को उखाड फेंकने का संकल्प दोहराया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे नाथद्वारा
(Visited 11 times, 1 visits today)