अच्छे विचार सच्चे विचार लेखिका रेखा धनकानी .. कई बार हम कोई भी कार्य सोचते हैं तो उसे कल पर डाल देते हैं। या फिर सोचते हैं कि परसों देखेंगे। और इसी कल परसो के चक्कर में हम पीछे रह जाते हैं। और यही कारण है ना कामयाबी का। इसके जिम्मेदार हम स्वयं होते हैं। इसलिए कहते हैं ना अच्छा कार्य तुरंत कर लेना चाहिए। जबकि अगर आपके दिल दिमाग में कभी गुस्सा क्रोध इत्यादि आता है और आप किसी से लड़ने के लिए सोचते हैं तो उसे कल पर डालें। इससे होने वाला झगड़ा रुक जाएगा। अर्थात कहने का तात्पर्य यह है कि अच्छा कार्य तुरंत करना चाहिए। जिससे कि आप निरंतर कामयाबी की ओर अग्रसर हो जाते हैं।
(Visited 52 times, 1 visits today)