महंगाई का दर्द देने वाले भाजपा नेता राहत कैम्प का कर रहे विरोध-खाचरियावास महंगाई राहत कैम्प में खाचरियावास ने वाल्मिकी बस्ती में बांटे 35 पट्टे जयपुर, 24 अप्रैल 2023 खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने शास्त्री नगर के 64 क्वार्टर में महंगाई राहत कैम्प का उद्घाटन करते हुये खाद्य कैम्प में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि पूरे देश की महंगाई का तोहफा देकर परेशान करने वाली भाजपा के नेता महंगाई कम करने वाले कैम्पों का विरोध करके महंगाई से परेशान जनता के जले पर नमक छिड़क रहे हैं। खाचरियावास ने कहा कि पूरे देश में पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेण्डर खाद्य पदार्थ महंगी करके केन्द्र की भाजपा सरकार ने सारे रिकार्ड तोड़ दिये। ऐसे में लोगों को बिजली, गैस सिलेण्डर, मेडिकल की सुविधाओं में फ्री योजना लागू करके राजस्थान सरकार महंगाई राहत कैम्प के जरिये लोगों को रिलीफ देने का काम कर रही है। भाजपा नेता 8 वर्ष से लगातार देश में महंगाई के बम फोड़ रहे हैं। भाजपा नेताओं को महगाई, गरीबी और बेरोजगारी पर जबाव देना चाहिये।खाचरियावास ने कहा कि पूरे देश में महंगाई से हालात बहुत खराब है। ऐसे में महंगाई से मुक्ति के लिये लोग राहत कैम्पों में पहुंच रहे हैं। उन्होंने आज शास्त्री नगर के 64 क्वार्टर में महंगाई राहत कैम्प में प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत 35 पटों का वितरण किया। वार्ड पार्षद वाल्मिकी समाज के सरपंच मुकेश गोयर, अजहरुदीन, मनोज मुदगल, विजेन्द्र तिवाडी, विनोद मुदगल, उम्मेद खां जीव अविनाश सहित सैकडों लोग उपस्थित थे।
महंगाई का दर्द देने वाले भाजपा नेता राहत कैम्प का कर रहे विरोध-खाचरियावास
(Visited 8 times, 1 visits today)