राजस्थान के आदिवासी अंचल का “बाबा मगरा” गांव, जहां नाव चलाकर पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां आजादी के बाद सतीश पूनियां ऐसे पहले प्रदेश अध्यक्ष, जो आदिवासी अंचल के बाबा मगरा गांव पहुंचे, जिनकी समस्यायें सुनीं, तुरंत ही समाधान का प्रयास किया बाबा मगरा गांव के लोगों ने सतीश पूनियां को बताया कि आरओ प्लांट, सड़क, पानी की टंकी, शुद्ध पेयजल की मांग है, समाधान होने से पूरे गांव को सुविधा मिल सकेगी 2023 में राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने पर बाबा मगरा से लेकर पूरे आदिवासी अंचल के विकास और रोजगार पर विशेष कार्य करेंगे: डॉ. पूनियां जयपुर, सलूम्बर, 20 दिसंबर, 200। भाजपा राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां तीन दिवसीय प्रवास पर मेवाड-वागड़ अंचल में, जहां वह तूफानी दौरे कर जन आक्रोश सभाओं को संबोधित कर रहे हैं, जिनमें भारी संख्या में जनसैलाब उमड़ रहा है। जन सभा के बाद रात्रि विश्राम से लेकर भोजन भी आदिवासियों के घरों पर ही कर रहे हैं। इस दौरान पूनियां आज जन आक्रोश यात्रा के जनसंपर्क अभियान के दौरान सलूंबर की जयसमंद झील के टापू पर बसे गाँव “बाबा मगरा” में नाव द्वारा पहुंचे, उनके साथ नाव में बैठकर सलूम्बर विधायक अमृतलाल मीणा भी बाबा मगरा गांव पहुंचे। इस दौरान उनके साथ प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा सहित स्थानीय पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। सतीश पूनियां ने कहा कि, जब बाबा मगरा गांव पहुंचकर वहां के हालात जाने तो वहां लोग आज भी सामान्य सुख-सुविधाओं से वंचित हैं, मुझे सुखद अनुभव हुआ जब ग्रामीणजन ने बताया कि आजादी के बाद किसी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का यहाँ पहली बार आगमन हुआ है, आज वहां पहुंचकर आमजन की समस्याएं सुनीं और जिला प्रमुख तथा क्षेत्रीय विधायक से बात कर समाधान का प्रयास भी किया। सतीश पूनियां जब वहां पहुंचे तो बाबा मगरा गांव के लोगों ने बताया कि उनके गांव का 300 वर्ष से अधिक का इतिहास और विरासत है, यह साधु संतों की तपोस्थली है। गांव के सुमेरपुरी, जसवंतपुरी, विकासपुरी इत्यादि लोगों ने सतीश पूनियां को बताया कि उनके गांव को आरओ प्लांट, सड़क, पानी की टंकी, शुद्ध पेयजल की मांग है, इनके समाधान होने से पूरे गांव को सुविधा मिल सकेगी। यह प्रकृति की गोद में बसा हुआ लगभग 22 परिवारों का एक छोटा सा गांव है। गांव के लोगों की मांगें सुनते ही उनके सामने ही सतीश पूनियां ने विधायक, जिला प्रमुख व स्थानीय प्रशासन से फोन पर बात बाबा मगरा गांव के लोगों को जरूरी सुविधायें उपलब्ध करवाने का आग्रह किया, जिस पर जल्द समाधान का भरोसा दिया इसके बाद पूनियां ने इसी गांव में भोजन किया और समस्याओं के जल्द समाधान का भरोसा दिया और यह भी कहा कि 2023 में राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने पर बाबा मगरा से लेकर पूरे आदिवासी अंचल के विकास और रोजगार पर विशेष कार्य करेंगे।
नाव चला कर पहुंचे डॉ सतीश पूनिया
(Visited 20 times, 1 visits today)