- *विधायक गोपाल शर्मा ने सैन समाज की नारायणी देवी धाम पदयात्राओं को किया रवाना*
जयपुर (2 सितंबर, 2025)। सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने मंगलवार को जवाहर सर्किल से शुरू हुई पवित्र नारायणी धाम पदयात्रा के भव्य महासंगम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होकर पदयात्राओं को रवाना किया। कार्यक्रम संयोजक विजय सैन ने बताया कि नारायणी धाम विशेष रूप से सैन समाज के लिए एक अति पवित्र तीर्थस्थल है। हर वर्ष देश भर से सैन समाज के लाखों श्रद्धालु इस पवित्र स्थल की ओर पदयात्रा करते हैं, जो भगवान नारायण के प्रति उनकी गहरी आस्था और सामुदायिक एकजुटता का प्रतीक है। यह पदयात्रा न केवल धार्मिक महत्व रखती है, बल्कि सामाजिक सद्भाव और सांस्कृतिक धरोहर को भी मजबूत करती है।
सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि नारायणी धाम की यह पवित्र पदयात्रा सैन समाज की आस्था, एकता, और सांस्कृतिक गौरव का अनुपम उदाहरण है। यह देखकर गर्व होता है कि हजारों श्रद्धालु एकजुट होकर इस परंपरा को जीवित रख रहे हैं। सभी श्रद्धालुओं के जीवन में माता नारायणी की कृपा से सुख, शांति, और समृद्धि बनी रहे। कार्यक्रम के दौरान सैन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद सैन करेल ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जयपुर में संस्था को भूमि आवंटन की मांग रखी। इस पर विधायक गोपाल शर्मा ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे को सरकार के समक्ष उठाएंगे, ताकि नारायण धाम के विकास और श्रद्धालुओं की सुविधाओं में वृद्धि हो सके। हमारा लक्ष्य इस पवित्र तीर्थस्थल को और अधिक समृद्ध बनाना है।