भगवान झूलेलाल सेवा समिति का ग्यारहवा सामूहिक विवाह गुरुवार, 04 सितम्बर 2025

Listen to this article

भगवान झूलेलाल सेवा समिति का ग्यारहवा सामूहिक विवाह गुरुवार, 04 सितम्बर 2025*

भगवान झूलेलाल सेवा समिति, मानसरोवर द्वारा 04 सितम्बर को 11 जोड़ो का सामूहिक विवाह करवाया जायेगा
मीडिया प्रभारी पीयूष बच्चानी ने बताया
विवाह समारोह का आयोजन सूर्यगढ़, लायंस पैराडाइस, न्यू सांगानेर रोड़ पर होगा। संरक्षक दादा सुन्दर ठाकुर ने बताया की दोपहर 12.15 बजे पल्लव प्रार्थना होगी, प्रथम पूज्य गणेश जी महाराज एवं भगवान झूलेलाल की आराधना कर नवयुगलों के सुखी वैवाहिक जीवन की प्रार्थना की जाएगी, महासचिव लालचंद खानवानी ने बताया की दोपहर 1 बजे जयपुर के सुप्रसिद्ध सुन्दर बेंड की मधुर स्वरलहरियों के साथ शीश महल भगवान झूलेलाल मंदिर से बारात रवाना होगी।

मुख्य संयोजिका शोभा बसंतानी व समन्वयक डॉ. ईश्वर दास तारानी ने संयुक्त रूप से बताया की श्री वासुदेव खेमानी द्वारा गत दस सामूहिक विवाह समारोहो से निशुल्क बेंड की सेवाएं दी जा रही हैं एवं नारायण दास नाज़वानी जी का विशेष सहयोग व मार्गदर्शन सदैव की भांति मिला है ।

संयोजक द्वय प्रमोद नावानी व नन्दलाल वासुजा ने बताया की दिन में 3.15 बजे महाराज धीरज शर्मा व अन्य विद्वान् पंडितों द्वारा सनातन धर्म पद्दती एवं सिंधी रीति रिवाजो से फेरे करवाए जाएंगे।

प्रवक्ता मूलचंद बसंतानी ने बताया की इस विशाल आयोजन हेतु अलग अलग समितियों का गठन किया गया है, बारात व्यवस्था समिति का प्रमुख गुलाब धीरवानी, भोजन व्यवस्था समिति प्रमुख किशन चंद कुंदनानी, स्टोर समिति प्रमुख कमल जयरामाणी, कार्यालय समिति का प्रमुख इंदर ज्ञानानी, सत्कार समिति प्रमुख सीमा गोलानी, उपहार प्रदर्शनी प्रमुख रुक्मणि सम्भनानी, उपहार क्रय समिति प्रमुख रजनी ग्वालानी को बनाया गया हैं। गत दो माह से समस्त मातृशक्ति इस आयोजन को भव्य रूप से आयोजित करने के प्रयासों में लगी हुई है साथ ही पूर्वसंध्या पर बुधवार 03 सितम्बर को पारम्परिक रूप से मंगल गीत व सिंधी गीत गा कर गण देवताओं का आव्हान भी किया जायेगा।

मीडिया प्रभारी पियूष बच्चानी ने बताया की इस अवसर पर एक रंगीन स्मारिका का विमोचन संतो द्वारा किया जायेगा, जिसमें वर-वधु का परिचय और समाज के भामाशाहो की सूची भी प्रकाशित की जाएगी।

अध्यक्ष गिरधारी सम्भनानी ने बताया की इस आयोजन को सफल बनाने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग का भरपुर साथ मिला है एवं इसबार 111 से अधिक उपहारों की घोषणा हुई है।

(Visited 177 times, 113 visits today)