श्री गणेश महोत्सव का आयोजन।

Listen to this article

श्री गणेश महोत्सव का आयोजन
जयपुर 2 सितंबर 2025 *श्री गणेश महोत्सव* का आयोजन निरंतर चार वर्षों से सनातनियों द्वारा प्लॉट नंबर B 46 ग्रीन पार्क नांगल जैसा बोहरा झोटवाड़ा जयपुर पर 27 अगस्त 2025 श्री गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक किया जा रहा है। नित्य आरती दिन में 11.15 बजे एवं संध्या आरती सांय 7.15 बजे कर प्रसाद वितरित किया जा रहा है।
श्री झूले लाल सेवा समिति संगठन मंत्री विकास सुखलानी ने बताया कि गुरुवार 4 सितंबर 2025 को दैनिक आरती दिन में 11.15 बजे कर आम भंडारे का आयोजन प्रभु इच्छा तक किया जाएगा ।
पायल सुखलानी ने बताया कि अनंत चतुर्दशी के दिन 6 सितंबर 2025 शनिवार को दिन में 11.15 बजे विधि विधान से पूजा अर्चना कर ढोल नगाड़ों के साथ नाच गाकर हर्षोल्लास के साथ सनातनी बंधुओं मातृशक्ति एवं बाल गोपालों के साथ नजदीकी जलाशय पर किया जाएगा ।
संयुक्त विकास समिति संयोजक नानक राम थावानी ने बताया कि श्री गणेश महोत्सव के आयोजन में नित्य प्रति दिन सुबह शाम की आरती में सनातनी उपस्थित होकर भक्ति भाव से नाच गाकर भजन गाकर प्रसादी गृहण कर रहे हैं।
आयोजक

(Visited 74 times, 1 visits today)