नाबालिग से रेप का आरोपी गिरफ्तार

Listen to this article

6 महीनों से जगह बदल बदल कर काट रहा था फरारी प्रतापगढ़ 20 दिसंबर। घर से दुकान कॉपी लेने गई नाबालिग को अगवा कर रेप करने के मामले में 6 महीने से फरार चल रहे मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में सुवासरा थाना क्षेत्र के भरपुरा गांव निवासी नेपाल सूर्यवंशी पुत्र पूरा (28) को जिले की रठांजना थाना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। एसपी अनिल कुमार ने बताया कि 19 जुलाई को नाबालिग की दादी ने थाना रठांजना में दी रिपोर्ट में बताया कि पास ही दुकान पर कॉपी लेने गई उसकी नाबालिग पोती शाम तक वापस नहीं लौटी है। जिसे आसपास और रिश्तेदारी में भी तलाश किया गया। रिपोर्ट पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया। रिपोर्ट पर नाबालिक की तलाश के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा के निर्देशन व सीओ मनीष बडगूजर के सुपरविजन तथा थानाधिकारी देवीलाल के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा पूर्व में नाबालिग अपहर्ता को दस्तयाब किया जाकर न्यायालय में पेश कर धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराए गए। रेप की पुष्टि होने पर आईपीसी की संबंधित धाराओं और पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी अपने घर से फरार था। एसपी अनिल कुमार ने बताया कि महिला अत्याचार से संबंधित पेंडिंग प्रकरणों के निस्तारण के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पूर्व में टीम द्वारा आरोपी की तलाश में कई बार उसके ठिकानों पर दबिश दी गई। आरोपी मजदूर होने के कारण बार-बार जगह बदल रहा था। जिसे सोमवार को टीम ने कोटा के रामगंज मंडी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

(Visited 17 times, 1 visits today)