, नाबालिग समेत दो को पकड़ा नागौर 8 मई। थाना खाटू बड़ी क्षेत्र के ऊंचाईडा गांव में रविवार को दिन के समय घर पर अकेली युवती की निर्मम हत्या के ब्लाइंड मामले का थाना खाटू बड़ी और जायल पुलिस की टीम ने 12 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया। मामले में आरोपी प्रकाश लुहार पुत्र पप्पू राम (20) को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है। एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट थाना खाटू बड़ी पर मृतका मनीषा कंवर के भाई देवेंद्र सिंह द्वारा दी गई। रिपोर्ट में बताया कि वह किशनगढ़ और उसके पिता खाटू में मार्बल खान पर काम करते हैं। रविवार को मां और छोटा भाई भी काम से गांव गये हुए थे। दोपहर में छोटा भाई विकास सिंह घर आया तो बहन मनीषा का शव खून से लथपथ पड़ा था। रिपोर्ट पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। दिनदहाड़े युवती की हत्या को गम्भीरता से लेते हुए एसपी जोशी द्वारा एएसपी विमल सिंह नेहरा के नेतृत्व में थाना खाटू बड़ी और जायल से अलग अलग टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किये गए, सन्दिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर तकनीकी आधार पर विश्लेषण किया गया। आरोपी प्रकाश लुहार और उसके नाबालिग साथी को डिटेन कर पूछताछ के बाद मामले का खुलासा किया गया। पूछताछ में सामने आया कि प्रकाश और मनीषा दोस्त थे। लेकिन किन्ही कारणों से दोनों की दोस्ती टूट गई। प्रकाश दोबारा मनीषा से दोस्ती करना चाह रहा था, लेकिन उसने मना कर दिया। इस बात को लेकर प्रकाश पिछले 10 दिनों से मनीषा को मारने की फिराक में था। रविवार को मनीषा को घर में अकेली पाकर प्रकाश ने नाबालिक दोस्त के साथ मिल ब्रेक वायर से मनीषा का गला दबा दिया और गले पर नुकीली सरिये से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। विशेष योगदान इस कार्रवाई में एसएसओ जायल हरी सांखला, एसएसओ खाटू बड़ी गणेश राम, हैड कॉन्स्टेबल लिखमा राम, श्यामप्रताप, कॉन्स्टेबल सुशील कुमार कमलकिशोर, प्रेमा राम, सुरेश, दीपा राम और हंसराज का विशेष योगदान रहा है।
नागौर में दिनदहाड़े हुई युवती की निर्मम हत्या का 12 घण्टे में पुलिस ने किया खुलासा
(Visited 15 times, 1 visits today)