मोस्ट वांटेड हार्डकोर क्रिमिनल अवैध हथियार समेत गिरफ्तार, एक देशी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हनुमानगढ़ 20 अक्टूबर। थाना टाउन पुलिस ने गुरुवार को मोस्ट वांटेड हार्डकोर क्रिमिनल इरफान खान पुत्र काले खान (27) निवासी चक 11 आरपी लखुवाली को एक देशी कट्टा और तीन कारतूस समेत गिरफ्तार किया है। इस बदमाश पर एसपी चुरु द्वारा 2000 रुपयों का इनाम घोषित है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्सा राम बोस ने बताया कि कॉन्स्टेबल भागचंद व अमरचंद की सूचना पर कार्यवाहक थानाधिकारी शालू विश्नोई के नेतृत्व में एएसआई सोहनलाल मय दोनों कांस्टेबल द्वारा इस अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी थाना हनुमानगढ़ टाउन का हार्डकोर व हिस्ट्रीशीटर है। जिसके विरुद्ध विभिन्न थानों में लूट, डकैती, नकबजनी व हत्या का प्रयास के करीब 30 मुकदमे दर्ज है।
शराब ठेकों पर लूट एवं डकैती का आदतन अपराधी इरफान खान अजमेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर एवं हरियाणा के भिवानी, फतेहाबाद में लूट एवं डकैती के विभिन्न मामलों में वांछित है। इसकी गिरफ्तारी पर एसपी चूरू द्वारा 2000 रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ है।
मोस्ट वांटेड हथियार समेत गिरफ्तार
(Visited 13 times, 1 visits today)