नाकाबंदी में एक लग्जरी कार से दिल्ली का तस्कर गिरफतार, 10 लाख का डोडा पोस्त जप्त, नाबालिग डिटेन भीलवाड़ा 19 अक्टूबर। जिले की गुलाबपुरा थाना पुलिस की टीम ने 29 मील चौकी के सामने नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध लग्जरी कार को रोक तलाशी में 10 लाख कीमत का 68 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा पोस्त जप्त कर आरोपी प्रदीप कुमार यादव पुत्र ब्रह्मानंद (36) निवासी थाना न्यू कॉलोनी गुडगांव हरियाणा को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है। एसपी श्याम सिंह ने बताया कि विधान सभा चुनाव के मध्यनजर आदर्श आचार संहिता की पालना में एसएचओ गुलाबपुरा सुगन सिंह बिजारणिया द्वारा 29 मील चौकी के सामने नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध लग्जरी कार को रोकने का ईशारा किया तो चालक ने पुलिस नाकाबंदी के बैरियर को टक्कर मार पुलिस जाप्ते को टक्कर मारने की कोशिश की जिससे कार का संतुलन बिगड़ गया। एसपी सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने साहस व सूझबूझ से कार व आरोपियों को पकड़ा। दिल्ली नंबर की कार से कुल 68 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा पोस्त जप्त किये गये।दिल्ली में गारमेन्टस की फैक्ट्री में नुकसान, तस्करी का रास्ता लगा आसान पुलिस द्वारा गिरफतार तस्कर प्रदीप कुमार ने पूछताछ में बताया कि उसकी दिल्ली में गारमेन्टस की फैक्ट्री थी। उसने 50 लाख रूपये के कपडे इंग्लेण्ड निर्यात किये थे, लेकिन कपडो की क्वालिटी मापदण्डो पर खरी नहीं उतरने से भुगतान नही हो पाया तो 50 लाख का नुकसान हो गया। जिसकी भरपाई करने प्रदीप कुमार ने तस्करी का रास्ता चुना। मादक पदार्थो की तस्करी का मुख्य सरगना वरूण है वसूली भाई पुलिस पूछताछ में चौकाने वाली जानकारी आई कि मादक पदार्थों की तस्करी का मुख्य सरगना पालम दिल्ली निवासी वरुण देव है जो लोगो को ब्याज पर रूपये उधार देता है। कर्जे की वसूली के लिये कर्जदार लोगों से मादक पदार्थो की तस्करी करवाता है। वरूण कार बाजार से लग्जरी गाडिया खरीदकर मादक पदार्थ भरकर भरी हुई गाडी कर्जदार लोगो को देकर खुद अन्य साधन से दिल्ली पहुच जाता है।
व्यापार में घाटे की भरपाई के लिए शुरू की तस्करी :
(Visited 20 times, 1 visits today)