श्री अमरापुर दरबार में छप्पन भोग एवं 51 कन्या ऑन का पूजन किया गया।

Listen to this article

56 भोग के थाल का लगा भोग नन्ही नन्ही 51 कन्याओं का पूजन कर कराया कन्या भोज 108 द्वीप से की आचार्य श्री की वंदना आरती जयपुर आस्था के केंद्र श्री अमरापुरा स्थान जयपुर पर शुक्रवार को आचार्य सतगुरु स्वामी टेंऊराम जी महाराज का मासिक जन्मोत्सव चौथ महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।प्रातः काल की अमृतवेला में नित्य नियम प्रार्थना,भजन, सत्संग चालीसा पाठ आरती एवं सदगुरु महाराज के भव्य विग्रह की मनमोहक झांकी के समक्ष संत मंडल द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर गुरु महाराज के जन्म के मंगल गीत गाए गए ।सांय काल चार बजे नवरात्र के विशेष दिनों के उपलक्ष में देवी स्वरूप 51 कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन करा उपहार दिए गए।
सांय छ बजे आचार्य श्री के मनमोहक विग्रह झांकी के समक्ष 108 द्वीपों से महाआरती की गई ! तत्पश्चात 56 भोग के थाल सजाकर का आचार्य श्री जी को भोग लगाया गया।श्री अमरापुर स्थान जयपुर के व्यवस्थापक संत श्री मोनू राम जी महाराज ने बताया कि आचार्य श्री जी के जन्म की तिथि चौथ है, जिसका एक विशेष महत्व है चौथ के दिन जो भी गुरु दरबार में आकर दर्शन करता है उसकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है। जयपुर एवं आसपास के क्षेत्रों से काफी अधिक संख्या में प्रेमी भक्त चौथ के विशेष दिन पर सुबह से ही गुरु दरबार के दर्शन को आते हैं ।

(Visited 10 times, 1 visits today)