अच्छे विचार सच्चे विचार। लेखिका रेखा धनकानी … एक सवाल मन में अक्सर उठता है कि हम ईश्वर के या संत महापुरुषों के समक्ष अपना शीश क्यों झुकाते हैं। तो इसका जवाब बहुत ही खूबसूरती से महापुरुषों ने दिया कि जब हम ईश्वर के समक्ष या गुरु जन संत महापुरुषों के समक्ष अपना शीश झुकाते हैं तो वो हमारी समस्त चिंताएं ईश्वर गुरुजन वह संत महापुरुष हमारी समस्त चिंता हर लेते है और हमें चिंता मुक्त कर देते है।
(Visited 126 times, 1 visits today)