*साढ़े तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी 60 वर्षीय वृद्ध गिरफ्तार केकड़ी 21 अगस्त। थाना सरवाड़ क्षेत्र में साढ़े 3 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना में त्वरित कार्रवाई कर डीएसटी ने 60 वर्षीय आरोपी रामजी रेगर पुत्र लादू निवासी रेगर मोहल्ला थाना सरवाड़ को गिरफ्तार कर लिया। केकड़ी एसपी राजकुमार गुप्ता ने बताया कि घटना के संबंध में रविवार को एक महिला ने थाना सरवाड़ पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 9 अगस्त की रात 8:00 बजे उसकी साढ़े 3 साल की बेटी बाबा रामदेव जी मंदिर के आंगन में खेल रही थी। तभी उसे रामजी रेगर उठा ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। एसपी गुप्ता ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए जीरो टॉलरेंस नीति के तहत आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य के सुपरविजन में टीम गठित की गई। सोमवार को जिला स्पेशल टीम ने ब्यावर जिले के थाना विजयनगर इलाके में गांव दौलतपुरा में खेतों में छिपे आरोपी रामजी रेगर को रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मात्र 18 घंटों के अंदर गिरफ्तार कर लिया।
18 घंटे में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार।
(Visited 13 times, 1 visits today)