जयपुर लगे हनुमानजी के जयकारे घर घर पानी की लगाई अर्जी जयपुर 19 अगस्त 2023 झोटवाड़ा क्षेत्र के प्रमुख आस्था केंद्र श्री मुकुट माधव मंदिर प्रांगण श्याम नगर मोक्षधाम के पास,बैनाड़ रोड जयपुर पर रविवार 20 अगस्त 2023 को सांय 6.00 बजे से भजन सुप्रसिद्ध भजन गायक पप्पू शर्मा (अमरसर) & पार्टी के मनमोहक भजनों पर श्रद्धालुओ ने स्वर में स्वर मिलाकर भजनों का आनंद के साथ नाच गाकर भाव विभोर हुवे। संत हरि शंकर दास महाराज, सियाराम बाबा की बगीची ने सत्संग में समस्त सनातनियो को घर में बच्चो को हिंदू संस्कृति के संस्कार देने व शिखा (चोटी) धारण करने पर जोर दिया।नानक राम थावानी ने पधारे हुवे विशिष्ट जनों का अंगवस्त्र धारण कर, पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। 8.15 बजे सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ किया गया। पाठ मे कलाकार श्रवण जी ने हनुमान जी महाराज का स्वांग कर माहौल को भक्तिमय बनाया ,श्रद्धालुओ ने साक्षात हनुमान जी महाराज मानकर प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
नानक राम थावानी ने कहा की जिसको अपने घर में सरकारी पानी चाहिए वह हाथ ऊपर उठाए समस्त उपस्थित जन ने समर्थन किया। थावानी ने कहा जातिवाद को छोड़कर समस्त सनातनीयो को एक मंच पर आना चाहिए। आरती के पश्चात समापन पर एडवोकेट भवानी सिंह जोधा ने सफल आयोजन के लिए पधारे हुए सभी भक्तो का आभार व्यक्त किया।
सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन उमड़ा जनसैलाब।
(Visited 95 times, 1 visits today)