व्यापारी से हुई 13.30 लाख रुपये की लूट का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, नौकर ने ही रची थी लूट की साजिश चूरू 12 अप्रैल। सरिया व्यापारी के साथ हुई 13.30 लाख रुपए की लूट के मामले का कोतवाली थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूट के मुख्य षड्यंत्रकर्ता मोहम्मद अयूब लीलगर पुत्र रोशन अली (23) निवासी वार्ड नंबर 8 लीलगरान मस्जिद के पास को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से लूटी गई रकम और अन्य साथियों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। एसपी राजेश कुमार मीना ने बताया कि रविवार 10 अप्रैल को वार्ड नंबर 7 निवासी सरिया व्यापारी मोहम्मद सलीम (62) ने घटना के संबंध में थाना कोतवाली पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया कि 8 अप्रैल की सुबह वह अपने कार्मिक अयूब लीलगर के साथ दो पार्टियों को पेमेंट देने बाइक से निकला था। मालजी का कमरा के पास पीछे से बाइक पर आए दो अज्ञात लड़के उनकी बाइक को टक्कर मारकर 13.30 लाख रुपए से भरे बैग को लूट कर ले गए। दिनदहाड़े व्यापारी के साथ हुई लूट की वारदात को गंभीरता से लेकर घटना के खुलासे के लिए एसपी मीना द्वारा एएसपी राजेंद्र मीणा व सीओ राजेंद्र कुमार बुरडक के सुपरविजन तथा थानाधिकारी मदनलाल के नेतृत्व में टीम गठित की। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनीकी सहायता से घटना के मुख्य षड्यंत्रकर्ता और व्यापारी के नौकर अयूब लीलगर को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अयूब ने यह घटना अपने दोस्त आदिल पुत्र मुमताज और फिरोज खान निवासी उस्मानाबाद कॉलोनी के द्वारा करवाई थी। व्यापारी से लूट के लिए उसने दोनों को आने जाने वाले मार्ग की रेकी करवाई। घटना के रोज जैसे ही वह अपने सेठ के साथ बाइक से निकला उसने अपने दोस्तों को कॉल करके इसकी सूचना दे दी थी।
दिनदहाड़े लूट की वारदात का खुलासा।
(Visited 15 times, 1 visits today)