खानपुर पुलिस ने आईसर ट्रक से 64 पशुओं को मुक्त करा चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Listen to this article

झालावाड़ 11 अप्रैल। थाना खानपुर पुलिस ने मंगलवार को नाकाबंदी में एक आयशर ट्रक में ठूंस ठूंस कर भरे 64 पशुओं को मुक्त करा चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। चौड़ाई पशुओं में 17 भैंस, 46 पाडे और एक पाडी है। एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि अभियुक्त कासम मेव पुत्र राजमल (36) निवासी नावली थाना फिरोजपुर झीरका, मुफिद मेव पुत्र अहमद (28) निवासी नावली पोस्ट मनदीखेरा थाना फिरोजपुर झीरका और मुर्सलीम कुरैशी पुत्र निजामुद्दीन (22) व शकील कुरैशी पुत्र समशु (23) निवासी दोहा थाना फिरोजपुर झीरका जिला नूह मेवात हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी व पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। एसपी तोमर ने बताया कि सीओ खानपुर नाना राम सालवी एवं एसएचओ हरि सिंह और एसआई मांगीलाल के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा नाकाबंदी में संदिग्ध आयशर ट्रक को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें रस्सियों से निर्दयता पूर्व ठूंस ठूंस कर 64 पशु भरे हुए थे। इस पर पशु क्रूरता के आरोप में इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रक को जप्त किया गया।

(Visited 4 times, 1 visits today)