भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड ने शिक्षक दिवस पर दी बधाई और शुभकामनाएं

Listen to this article

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड ने शिक्षक दिवस पर दी बधाई और शुभकामनाएं

जयपुर, 4 सितंबर 2025। शिक्षक दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने समस्त शिक्षकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उन्होंने इस अवसर पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षक और विचारक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हुए कहा कि डॉ. राधाकृष्णन का जीवन शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत है। राठौड़ ने कहा कि शिक्षक केवल शिक्षा प्रदान करने वाले नहीं होते, बल्कि वे विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण, नैतिक विकास और जीवन के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं। आज के समय में शिक्षकों की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है, जब समाज को मूल्यपरक और संस्कारित नागरिकों की आवश्यकता है।

प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शिक्षकों से अपील की कि वे विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता को विकसित करने के साथ-साथ उन्हें अच्छे संस्कार, नैतिकता और देशभक्ति की भावना से भी ओतप्रोत करें। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि हमारे शिक्षकगण अपने कर्तव्यों का निष्ठा और समर्पण भाव से निर्वहन करते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देते रहेंगे।

(Visited 10 times, 1 visits today)