खंडहर में डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाश गिरफ्तार : धारदार लोहे का छुर्रा, धारिया, तलवार व एक सरिया और मिर्ची पाउडर जप्त बारां 05 जनवरी। थाना छीपाबड़ौद पुलिस की टीम ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर एक खंडहर में छिपकर डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाशों को धारदार छुर्रा, धारिया, तलवार व एक सरिया और मिर्च पाउडर सहित गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस की टीम आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है।एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया गया कि गिरफ्तार बदमाश देव लाल नागर पुत्र कासी राम नागर (45), बालकिशन कोली पुत्र नाथु लाल (39), भोज राज माली पुत्र नंदकिशोर (32), सत्यनारायण नाथ पुत्र दुर्गालाल (43) व शहजाद उर्फ बिट्ठल मोहम्मद पुत्र युसुफ मोहम्मद (26) निवासी थाना छीपाबङौद जिला बारा है। एसपी चौधरी ने बताया कि गश्त के दौरान एसएचओ छीपाबड़ौद को सूचना मिली कि डूंगरी रास्ते के पास बने खंडहर में पांच व्यक्ति किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं। सूचना पर सीओ तरुण कान्त सोमानी के सुपरविजन एवं एसएचओ कल्याण सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम सांकेतिक स्थान पर पहुंची।
खंडहर के अंदर पांच व्यक्ति डकैती की योजना बनाने की बात करते हुए पाए गए। पांचो व्यक्तियों को डिटेन कर तलाशी ली गई तो धारदार हथियार मिलने पर पांचों बदमाशों देवलाल नागर, बालकिशन कोली, भोजराज माली, सत्यनारायण नाथ एवं शहजाद उर्फ बिट्ठल को संबंधित आईपीसी की धारा एवं आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।
राजस्थान पुलिस ने दबोचा 5 डकैती की योजना बनाते हुए बदमाशों को।
(Visited 41 times, 1 visits today)